जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिसकर्मियों के घर पर आतंकी हमला, दो भाईयों पर फायरिंग

0
शोपियां
प्रतिकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार रात संदिग्ध आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों के घर पर गोलीबारी कर दी। दोनों पुलिसकर्मी भाई हैं। हमले में काई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने एएसआई दिलबर अहमद और कांस्टेबल रेयाज अहमद के शोपियां जिले के कीगाम स्थित घर पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि फरार होने से पहले आतंकवादी उनके घर की खिड़कियों और उनके वाहन को तोड़ गए।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पर बरसा आतंकी हाफिज सईद

अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों के घर पर हमला किया गया वो रिश्ते में भाई हैं। सूत्रों के अनुसार जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान एएसआई अपने घर पर मौजूद नहीं था। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा आज फिर पूछेंगे केजरीवाल से सवाल, एक और खुलासे का दावा

एनडीटीवी के सौजन्य से खबर