हालांकि टूरिजम सेक्रेटरी फारुख शाह का इस मामले में कहना है कि अनीस की जॉइनिंग सभी नियम-प्रक्रियाओं के तहत ही हुई है। शाह ने कहा, “हमने आवेदन आमंत्रित किए थे जिसमें अनीस को इस पोस्ट के लिए उपयुक्त पाया गया।
लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार SKICC ने बताया कि टूरिजम सेक्रटरी ने काफी पहले अनीस को नियुक्त कर दिया था लेकिन विभाग ने अनीस को उस समय जगह देने का निर्णय लिया जब गिलानी ने कश्मीर में बंद और विरोध, हिंसा का आह्वान किया। अभी भी अनीस का CID वैरिफिकेशन नहीं हुआ है और उसे सैलरी नहीं मिल रही है। उसे यह सैलरी वैरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद ही मिल सकेगी।
वहीं, इस पद के लिए अप्लाई करने वाले एक अन्य आवेदक ने बताया, “अक्टूबर 2016 में SKICC द्वारा मेरा आवेदन स्वीकार कर लिया गया था लेकिन मुझे कभी भी इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया।” उन्होंने बताया, “इस पोस्ट के लिए कुल 140 आवेदन आए थे कुछ खासलोगों को छोड़कर ज्यादातर आवेदकों को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया।”































































