कल रोहतक से जाट जागृति सेना ने दिल्ली की हवा-पानी रोकने की धमकी दे डाली। इस संगठन ने चेतावनी दी कि आने वाला समय न सिर्फ हरियाणा, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के लिए भी सुकून भरा नहीं होगा। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो फिर युवा जाट मुनक नहर पर कब्जा करेंगे। फिर चाहे पुलिस तैनात हो या फोर्स। सीआईडी से इन नेताओं के तेवर की जानकारी मिलने के बाद तत्काल रोहतक और सोनीपत प्रशासन ने नहर पर 15 सीआरपीएफ कंपनियों का पहरा बढ़ा दिया। प्रशासन का दावा है कि फिलहाल नहर के आसपास 20 सीआरपीएफ कंपनियां और करीब 250 पुलिस जवान तैनात कर हैं। लेकिन बता दें कि पिछले वर्ष नहर की सिक्यॉरिटी के लिए हरियाणा पुलिस के 300 जवान तैनात थे, लेकिन दंगाइयों को देख ये सभी भाग खड़े हुए थे।
अगले पेज पर पढ़िए- ना दूध मिलेगा न पानी !