झारखंड बीजेपी में बगावत की बू, अध्‍यक्ष ने रखी इस्‍तीफे की पेशकश

0
झारखंड

इन दिनों झारखंड बीजेपी में बगावत की आग लगी हुई है। बुधवार को प्रदेश अध्‍यक्ष ताला मरांडी ने इस्‍तीफे की पेशकश कर संकट और गहरा दिया है। मरांडी ने रविवार को व्‍हाट्सएप पर घोषित की गई अपनी नई टीम पर राज्‍य इकाई में उठे विवाद के बाद यह प्रस्‍ताव रखा है। हालांकि 23 अगस्‍त तक उनके पद पर बने रहने की उम्‍मीद है, तभी पार्टी हाईकमान इस पर आखिरी फैसला करेगा। नई दिल्‍ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव राम लाल से मुलाकात के बाद मरांडी ने न्‍यूज चैनल्‍स को बताया कि उन्‍होंने नैतिक आधार पर इस्‍तीफा देने की पेशकश की है। उनके एक करीबी ने कहा, ”उन्‍होंने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक में इस्‍तीफे की पेशकश की। अभी तक, इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है।”

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ एंकाउंटर: दो फरार आतंकी भी गिरफ्तार, मोहम्मद गौस 15 साल भारतीय वायुसेना में भी कर चुका था काम

मंगलवार को दिल्‍ली आए झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुबर दास को राज्‍य बीजेपी प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने रांची लौटना पड़ा। पार्टी के नए पदाधिकारी और अध्‍यक्ष बनने की रेस में आगे चल रहे गणेश मिश्रा ने जनता युवा मोर्चा के सदस्‍यों से विरोध खत्‍म करने को कहा है। उन्‍होंने कहा, ”हम नौजवानों की सेहत को लेकर चिंतित थे।” विरोध करने वालों में से एक अमित सिंह ने कहा, ”हमारा काम पूरा हुआ। अब केन्‍द्रीय नेतृत्‍व को फैसला करना है।” पार्टी सूत्रों का कहना है कि मरांडी के इस्तीफे की पेशकश करने के सा‍थ ही उनके द्वारा घोषित की गई कमेटी भी खत्‍म हो गई। हालांकि, अभी तक मरांडी का इस्‍तीफा आधिकारिक रूप से मंजूर नहीं किया गया है, ऐसे में कमेटी का भविष्‍य साफ नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  लव, सेक्स और धोखा ! नेताजी के शहजादे ने ये क्या कर डाला ?

17 मार्च को झारखंड बीजेपी के अध्‍यक्ष बनाए गए मरांडी का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। अभी तक जहां, ज्‍यादातर विवाद उनकी निजी जिंदगी से जुड़े हुए थे। जैसे- उनके बेटे पर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के बाद दूसरी नाबालिग लड़की से शादी करने के आरोप लगे हैं। मगर रविवार को व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कमेटी की घोषणा के बाद ही उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए।

इसे भी पढ़िए :  डीएमके चीफ एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, कावेरी अस्पताल में कराया गया भर्ती