J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्‍टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक सैनिकों ने यहां बीएसएफ की एक चौकी पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेंड फेंके। पाक की फायरिंग का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, गोलाबारी में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना का एक जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांबा सेक्टर के कटाओ में बीएसएफ की चौकी पर गुरुवार(2 जनवरी) की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पाक की तरफ से गोलियां चलाई गई और ग्रेनेंड फेंके गए। पाक की ओर से की जा रही गोलीबारी का भारतीय सैनिकों की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर पर यूएनएचसीएचआर की टिप्पणी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 16 नवंबर को बताया कि 2016 के शुरूआती 10 महीनों में पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में 369 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया था कि वर्ष 2016 में दो नवंबर तक पाक की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन की 210 घटनाएं हुईं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, दो युवकों को बेरहमी से पीटा