अरूणाचल के पूर्व सीएम की ये चिठ्ठी राजनीति में भूचाल ला देगी!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राजखोवा ने बताया कि नोट्स में पुल ने भ्रष्टाचार के ऊपर काफी कुछ लिखा था। राजखोवा के मुताबिक, पुल ने कई राजनेताओं के बारे में लिखा था जिनके पास पहले पैसे नहीं थे लेकिन बाद में वे करोड़पति हो गए थे। राजखोवा ने यह भी कहा कि वह पुलिस के जांच करने के तरीके से खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि केस की जांच में एक सब इंस्पेक्टर को लगा रखा था जबकि मुख्यमंत्री की मौत के केस में एसपी या फिर डीएसपी को लगाया जाना चाहिए था। राजखोवा के बात उठाने के बाद अब के मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने आईजीपी लेवल के ऑफिसर को जांच में लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  चुनावी फायदे के लिए गुजरात और मुजफ्फरनगर जैसी घटनाओं को दोहरा सकती है भाजपा: आजम खान

वहीं इस मामले पर बात करते हुए अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी नित्यानंदन ने कहा, ‘हम लोग जांच की रिपोर्ट को देख रहे हैं। हालांकि, 60 पेजों के नोट्स को अभी नहीं देखा गया है। पुल की डायरी पंचनामा का हिस्सा थी। वह मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई थी।’

इसे भी पढ़िए :  हाथ में तलवार देकर कहते हो चलाओ मत: अखिलेश यादव
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse