अरूणाचल के पूर्व सीएम की ये चिठ्ठी राजनीति में भूचाल ला देगी!

0
अरुणाचल प्रदेश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद ज्योति प्रसाद राजखोवा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल सुसाइड करने से पहले 60 पन्नों के कुछ ‘सीक्रेट नोट्स’ छोड़कर गए थे जो भारतीय राजनीति में ‘भूचाल’ ला सकते हैं। राजखोवा ने कहा कि उन्होंने भी उन नोट्स को नहीं देखा है। कलिखो पुल को जुलाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था। उन्हें हटाकर फिर से नबाम टुकी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया था। इस घटनाक्रम के एक महीने बाद ही पुल अपने घर में मृत पाए गए थे। राजखोवा जिन्होंने सिंतबर में अपना पद छोड़ा है उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया वह पुल की मौत की वजह जानने के लिए सीबीआई जांच चाहते थे। राजखोवा ने कहा, ‘पुल ने अपनी मौत से पहले एक लंबा पत्र लिखा था, वह 60 पन्नों का था। उसे पुल ने ‘मेरे विचार’ नाम दिया था। उसकी चार कॉपियां मिली थी जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वह अब भी पुलिस के पास हैं या फिर उन्हें कोर्ट को सौंप दिया गया है यह मैं नहीं जानता।’
अगले पेज पर पढ़िए- क्या लिखा है नोट में

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : बुजुर्गों ने खोली पत्थरबाजों की पोल, कहा समझाने पर पीटते हैं पत्थरबाज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse