केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा का एक और चौंकाने वाला खुलासा, CBI को सौंपेंगे सबूत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर नए आरोप लगाए। कपिल मिश्रा ने खुलासा किया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें खुद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की बात बताई थी।

कपिल की मानें तो जैन ने केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के लिए छतरपुर में 50 करोड़ रुपये की लैंड डील करवाई। डील के तहत बंसल को 7 एकड़ जमीन दी गई। इतना ही नहीं, मिश्रा के मुताबिक जैन ने बंसल परिवार के लिए पीडब्ल्यूडी के 10 करोड़ के फर्जी बिल भी सही साबित किये।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अब पढ़ाया जाएगा जीएसटी का पाठ

कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। मिश्रा के मुताबिक पंजाब चुनाव में पार्टी नेताओं ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए। उन्होंने दावा किया कि संजय सिंह के रिश्तेदारों ने विदेश में वॉलंटियर्स की मदद से यही काम किया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच नहीं होगा गठबंधन, बब्बर ने कहा: अफवाह फैला रहा है विपक्ष

मिश्रा का आरोप था कि केजरीवाल के कथित समर्थक उन्हें पिछले दो दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। लेकिन वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

इस बीच सोमवार शाम आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हुई। इस बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से परेशान ठेलेवाले ने सिर मुंडवाकर खाई कसम, मोदी की सरकार जाने पर ही उगाऊंगा बाल

बता दें कि रविवार को कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर अपने ही मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ की घूस लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse