कश्मीर घाटी में 21 साल के एक लड़के के कत्ल के आरोप में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान पर केस दर्ज किया गया है। रियाज अहमद शाह नाम के उस लड़के के परिवार का आरोप है कि रियाज को बेहद पास से पेलेट गन की गोलियां लगी थीं जिससे मंगलवार (2 अगस्त) की रात को उसकी मौत हो गई। रियाज को इलाज के लिए श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया था। लोगों की शिकायत के बाद वहां की स्थानीय पुलिस ने धारा 302 RPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घाटी में हालात काबू से बाहर होने के डर से अयाज का शव भी परिवार को नहीं सौंपा गया है।
काम पर निकला था: रियाज घाटी में ही ATM सुपरवाइजर का काम करता था। परिवार वालों ने बताया कि वह रात को 10 बजे के करीब ATM की जांच करने के लिए घर से निकला था। इसके बाद घर वालों के पास खबर आई कि वह हॉस्पिटल के ही पास जख्मी हालत में पड़ा है।
गोली नहीं नुकीले हथियार से हुई मौत: मामले की जांच में लगी पुलिस ने कहा कि रियाज की हत्या पेलेट गन से नहीं बल्कि किसी नुकीले हथियार से हमला होने पर हुई है। हालांकि, वहां रह रहे लोग इस बात को मानने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि सीआरपीएफ के जवान ने ही रियाज की जान ली है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस मामले के बाद घाटी में तनाव और बढ़ गया है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी घाटी में कर्फ्यू का माहौल है और फोन सेवा भी बंद पड़ी है।