उपराज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देंगी किरण बेदी, लोगों को चिठ्ठी लिख कर दी जानकारी

0
किरण बेदी

केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी की उप-राज्यसपाल किरण बेदी ने लोगों को पत्र लिखकर कहा है कि वह अगले साल पद त्या ग देंगी। बेदी ने कहा कि 29 मई, 2018 को पुदुचेरी में दो साल पूरे होने पर वह कार्यालय छोड़ देंगी। राज्ये की वी. नारायणसामी सरकार और बेदी के बीच पिछले कुछ दिनों में खासा तनाव पैदा हो गया था। मुख्यमंत्री वी.नारायणस्वामी ने 31 दिसंबर को आदेश जारी कर आधिकारिक वार्ताओं के लिए वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके एक दिन बाद ही एलजी ने इसे रद्द कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट अयोध्या-बाबरी विवाद निगरानी के लिए नियुक्त करेगी नए ऑब्जर्वर