जानिए क्यों मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर सीएम योगी ने पत्रकारों से कहा,” कुछ तो शर्म करो।”

0
सीएम योगी ने पत्रकारों से कहा,” कुछ तो शर्म करो“।

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। आज दिमागी बुखार से एक और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। पिछले 3 दिनों में ही मौत का आंकड़ा 68 पहुंच गया था। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ गोरखपुर  अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी मदद का भरोसा दिया है । उन्‍होंने इंसेफेलाइटिस वार्ड का भी दौरा किया और प्रशासनिक अधिकारियों से हालात का जायजा लिया। सरकार ने पूरे मामले में दोषियों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए है।इस दौरान मीडिया द्वारा सवाल करने पर सीएम ने पत्रकारों से कहा कि कुछ तो शर्म करो।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के हिटलर वाले पोस्टर पर मचा बवाल, किरण बेदी ने खुद ट्विटर पर शेयर की फोटो

मासूमों की मौत पर गोरखपुर के डीएम राजीव राउतेला की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी थी। लेकिन कल योगी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होने से इनकार किया था।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा के सत्ता में आने के बाद दलित असुरक्षित: सचिन पायलट

गोरखपुर मामले पर कांग्रेस ने आज सीएम योगी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ये हत्यारी सरकार है। सीएम ने इस मामले पर 22 घंटो के बाद अपना मुंह खोला। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों के अंदर अस्पताल में 70 बच्चों ने दम तोड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है : अखिलेश यादव

Click here to read more>>
Source: aaj tak