Use your ← → (arrow) keys to browse
अमित को खुद इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि एक दिन उसकी काबलियत देखकर गूगल जैसी कंपनियां उसे हायर करना चाहेंगी। गौरतबल है कि अमित ने अपने एंट्रेंस एग्जाम में ओएमआर शीट को भरने में गलती कर दी थी और उनकी इसी गलती के चलते अमित का आईआईटी में सलेक्शन नहीं हो पाया था। अमित ने फिजिक्स की जगह पर केमेस्ट्री के ओएमआर भर दिए थे जिसकी वजह से उसका रिजल्ट खराब हो गया।
इसके बाद अमित ने स्टेट एंट्रेंस का एग्जाम दिया। जिसके बाद अजमेर के सरकारी बीटेक कॉलेज से अमित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही अमित को गूगल की कंपनी में जॉब आॅफर हुई। अमित स्वामी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिताजी सुरेश स्वामी सादुलपुर की अनाजमंडी में काम करते और उसकी माता सरला देवी गृहिणी है।
Use your ← → (arrow) keys to browse