कोविंद ने दिया राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा, केसरीनाथ त्रिपाठी को मिला प्रभार

0
कोविंद

बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है. घोषणा के बाद कोविंद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अधय्क्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी को झटका! दलित नेता ने अपने 200 समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी युग के रामनाथ कोविंद यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े दलित चेहरा माने जाते रहे हैं.स्वाभाव से सरल और सौम्य कोविंद का जन्म कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में हुआ. यह वह दौर था जब चम्बल और यमुना के बीहड़ों में डकैतों का राज हुआ करता था. हालांकि जब राम नाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की तो उनका पूरा परिवार वहां से दिल्ली शिफ्ट हो गया.

इसे भी पढ़िए :  योगी राज में सरकारी अस्पताल में पीड़िता को ना मिली एंबुलेंस और ना डॉक्टर, पढ़िए- क्या है पूरा मामला?