सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों पर लाठीचार्ज

0
सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों पर लाठीचार्ज

सरदार सरोवर बांध कि चिखल्दा गांव में नर्मदा घाटी में पुनर्वास को लेकर मेधा पाटकर के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा था, जिसका कल 12वां दिन था। मेधा पाटकर की तबीयत रविवार की रात से दिन में कई बार बिगड़ी। धार कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने दो बार मनाने कि कोशिश की लेकिन तीसरी बार उन्होंने मोबाइल से बात की और उन्हें अनशन तोड़ने को कहा और सरकार से बात करें लेकिन मेधा नहीं मानी और बोलीं कि बात करने के लिए उपवास तोड़ने की क्या जरूरत है। पहले पुनर्वास फिर कोई बात। दोपहर तक घाटी में लड़ेंगे-जीतेंगे के नारों में जोश चरम पर आ गया जिसे प्रशासन ने भांप लिया कि मेधा नहीं मानेंगी। निसरपुर व बड़वानी में अलग-अलग रणनीति बनाई गयी। गांव तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए और शाम को पुलिस आंदोलनकारियों पर टूट पड़ी।आंदोलनकारी महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग किसी को बख्शा नहीं गया। किसी को जमीन से हटाया गया तो किसी को मंच से हाथ पकड़कर उठाया गया,यहां तक कि गला भी दबा गया जिससे महिलाएं चीखने लगी।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा: चुनाव आयोग

मेधा के आसपास महिलाओं ने सुरक्षा घेरा बनाकर पुलिस को उन्हें ले जाने से रोकने कि कोशिश की। पर पुलिस की आगे सभी बेबस दिखे और अंत में महिला पुलिस ने स्ट्रेचर पर उठाकर उन्हें कंधों पर ले लिया।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंका की ओर से फायरिंग में एक मछुआरे की मौत, भड़के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मेधा को इंदौर के बांबे हास्पिटल व बाकी अनशनकारियों को धार अस्पताल भेज दिया गया है और 30 से ज्यादा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किए गए है लेकिन फिर भी चिखल्दा में ग्रामीणों ने अनशन को रोका नहीं है वहां पुलिस बल को तैनात कर दिए गए है कि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

नेता प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करता हूं।आंदोलन कर रहे विस्थापितों पर शिवराज सरकार के दमन का जवाब प्रदेश की जनता देगी। मैं मेधा पाटकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के निष्कासन से नाराज उनके समर्थकों ने किया जमकर हंगामा, शिवपाल-मुलायम के पोस्टर फाड़े

चिखल्दा में हुए घटनाक्रम के बाद सोमवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई ट्वीट किए। लिखा- मैं संवेदनशील व्यक्ति हूं।डॉक्टरों की सलाह पर मेधाजी व उनके साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार नहीं किया गया। उनकी स्थिति हाई कीटोन और शुगर के कारण चिंतनीय थी।

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar