अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि द्वारा 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने के बाद एक फर्जी बाबा ने कानूनी नोटिस भेज दिया है। कुछ और भेजने की तैयारी में हैं। फर्जी घोषित बाबाओं के अर्द्धकुंभ में आने पर रोक लग सकती है। अखाड़ा परिषद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फर्जी बाबाओं की सूची सौंपी। 2015 के नासिक कुंभ में राधे मां को रोका जा चुका है. अखाड़ा परिषद देश में साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था है।