दिल्ली मेट्रो की एक पहचान इसमें सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी है। हर जगह सीसीटवी कैमरे हमारा पीछा करती है। लेकिन इन सभी सुरक्षा की असल पोल खुलती तब नज़र आयी जब अचानक मेट्रो के अंदर एक बंदर को देखा गया। हालांकि, बंदर ने किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में भीड़ कम होने की वजह से यात्री सीटों पर बैठे हैं और एक बंदर कैसे एक बोगी से दूसरी बोगी में टहल रहा है।
यह घटना बाटा मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है। दरअसल, जो वीडियो सामने आया है, उसमें बताया जा रहा है कि अगला स्टेशन बाटा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पूरी घटना अजरौंदा और बाटा मेट्रो स्टेशन की बीच घटित हुई है।
































































