देहरादून : प्रेमिका से प्रेमी को बंधवाई राखी, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ ?

0
देहरादून

प्रेमिका से प्रेमी को राखी बंधवा दी गई। इसके बाद जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था। देहरादून के होटल में आत्महत्या करने वाले मेरठ के लव कपल की कहानी सामने आई है।प्रेमी जोड़े के परिजनों ने उन्हें भाई-बहन के रिश्ते में बांध दिया था। रक्षाबंधन से दो दिन पहले प्रेमिका से प्रेमी को राखी बंधवाई गई थी। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या करने का बड़ा कदम उठाया।

सर्वोदय कॉलोनी के रहने वाले मनोज शर्मा (40) और संजय कॉलोनी की उनकी प्रेमिका (23) का शव देहरादून के एक होटल के कमरे में पंखे से झूलता मिला था। मनोज शादीशुदा था और कोचिंग चलाता था। उसका 15 साल का एक बेटा है। युवती किला रोड स्थित एक स्कूल में टीचर थी। इसके अलावा वह मनोज की कोचिंग में अंग्रेजी पढ़ाती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। परिजनों को चार माह पहले इस बात का पता चला। मनोज ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा। मनोज की पत्नी ने इसे मानने से इनकार कर दिया। प्रेमी-प्रेमिका के मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके बावजूद दोनों मिलते रहे। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने फिर दोनों को अलग करने का दबाव बनाया।

इसे भी पढ़िए :  राखी पर भी होगा GST का असर,मिठाइयां होंगी महंगी

उन्होंने रक्षाबंधन से दो दिन पहले प्रेमिका से मनोज को राखी बंधवा दी। परिजनों को लगता था कि इससे वे आपस में मिलना बंद कर देंगे। लेकिन प्रेम में डूबे मनोज और युवती ने इस नए रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने घर से भागने का फैसला किया। 18 अगस्त सुबह रक्षाबंधन के दिन दोनों यहां से फरार हो गए। युवती ने अपने पिता को किए मैसेज में लिखा था कि वह अपने परिवार को बहुत प्यार करती है इसके बावजूद दुनिया छोड़ कर जा रही है। वहीं मनोज ने अपनी पत्नी को मैसेज भेजा था, उसमें पूछा था कि अब तो तुम खुश हो। इस मामले में मेरठ पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान सरकार ने गरीबों के साथ किया भद्दा मजाक, बीपीएल लाभार्थियों के घरों के बाहर लिखवाया 'मैं गरीब परिवार से हूं'

परिजनों का कहना है कि दोनों ने अपने मोबाइल से मैसेज किए थे, इसका अर्थ है कि उनके मोबाइल ऑन थे, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस उनके फोन को सर्विलांस पर लेकर उनका पता नहीं लगा पाई। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस फरार प्रेमी जोड़े को ढूढ़ने के लिए किराए पर कार लेने का खर्च भी उन लोगों से मांग रही थी। उनका आरोप है कि अगर समय रहते पुलिस ऐक्टिव हो जाती तो शायद दोनों जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई दिल्ली