14 फरवरी का दिन प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जाता है, इन दिन को युवा वेलेंटाइन डे के तौर पर मनाते हैं और अपने प्रेम का इजहार करते हैं, जो प्रेमी जोड़े पहले से ही एक दूसरे के साथ कमेटिड हैं वो इस दिन साथ रहकर, गिफ्ट और पार्टी के जरिए इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। कई महीने पहले से ही इस दिन को लेकर प्रेमी जोड़े इंतजार शुरू कर देते हैं। शायद प्रेमियों के लिए तो वेलेंटाइन डे किसी त्योहार से कम नहीं लेकिन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर ने एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिसे सुनकर प्रेमियों के दिलों पर बिजली गिर जाएगी।
कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा, ‘बच्चों और युवाओं में माता-पिता के प्रति भूज्यभाव प्रदर्शित करने की जरूरत को देखते हुए आने वाली 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाएं।”
कलेक्टर के आदेश में आगे लिखा है, ”जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में इस कार्यक्रम को विशेष रूप से मनाया जाए। घर, परिवार, गांव, शहर में इस प्रकार के आयोजन कर इसे सफल बनाने की अपेक्षा की जाती है।” हालांकि कलेक्टर के आदेश में कहीं भी वेलेंटाइन डे का जिक्र नहीं है। कलेक्टर के आदेश पर अभी किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – इस खबर से जुड़ी और ज्यादा और दिलचस्प जानकारियां