वीडियो- जब विदेशियो ने खाया ‘मद्रासी स्टाइल’ में खाना

0
‘मद्रासी स्टाइल’

क्या आपने कभी किसी विदेशी को ‘मद्रासी स्टाइल’ में खाना खाते देखा है? 22 अगस्त का ‘मद्रास डे’ मनाया जाता है। आज के दिन ही मद्रास की स्थापना हुई थी। वैसे तो अब तो मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई हो गया है। शहर की स्थापना की 377वीं जयंती के मौके पर चेन्नई स्थित यूएस कंसलटेंट जनरल ने एक बेहद ही मजेदार वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ अमेरिकी लोग अपने बच्चों के साथ  ‘मद्रासी स्टाइल’ में साउथ इंडियन खाने का मजा ले रहे हैं। और इस सब के बीच सबसे दिलचस्प बात यह है ये लोग केले के पत्तों पर व्यंजनों को चम्मच कांटे के बजाय हाथ से खाना खा रहे हैं, बिलकुल उसी तरह जैसे ‘मद्रास’ के लोग खाया करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अवैध कब्जे व बेईमानी नहीं रुकी तो छोड़ दूंगा मंत्री पद: शिवपाल

इसे भी पढ़िए-VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई – मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच

वीडियो में खाना खाते समय यह लोग कहते हैं “हमें यहां रोज़ आना चाहिए”

इसे भी पढ़िए :  बिहार का टॉपर फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार, आधी उम्र बताकर दी परीक्षा, धांधली से किया टॉप

आप भी देखिए और आनंद लीजिए इस वीडियो को