अभी तक आपने सुना होगा कि वनमानुष प्राचीन काल में होते थे और अब ये लुप्त हो चुके हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि अभी भी वनमानुष जिंदा हैं और आप उन्हें देख सकते हैं। बेहद संकटग्रस्त वनमानुषों का एक नया समूह वियतनाम में पाए जाने से यह उम्मीद बढ़ गई है कि यह दुर्लभ प्रजाति शायद अगले दशक में समाप्त न हो। वैज्ञानिकों ने इन जीवों के अगले दशक में समाप्त हो जाने की आशंका जताई थी।
डेलाकोर्स लंगूर मूल रूप से वियतनाम में ही पाया जाता है लेकिन हाल के वर्षों में देश के उत्तरी जंगलों में शिकार और खनन के कारण इनकी संख्या घटी है। यह लंगूर काला और सफेद होता है और इनके पूरे चेहरे पर दाढ़ी मूंछ जैसे बाल होते हैं।
फौना एंड फ्लोरा इंटरनेशनल से वैज्ञानिकों के एक दल ने लगभग 40 वनमानुषों के समूह की पहचान की। इनमें अधिकतर वनमानुष किशोर या शिशु थे। इसके साथ इनकी संख्या लगभग 250 हो गई है।
वियतनाम में एफएफआई की प्रवक्ता अकोफा वैलेस ने कल एएफपी को बताया, ‘‘इस प्रजाति विशेष के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि यदि हमें इनका यह समूह न मिलता तो ये एक दशक के भीतर खत्म हो जाने के खतरे के कगार पर थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद अच्छी खबर है कि ये प्रजनन कर रहे हैं।’’