महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव: बीजेपी-शिवसेना के खाते में आई 6-6 सीटें

0
नगर परिषद चुनाव

आज महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है। अब तक हुई गिनती के आधार पर 147 सीटों में से 22 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। वहीं कुल 18 नगर पंचायतों के नतीजे भी घोषित किए जा चुके है।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत खराब, ICU में भर्ती

हाल ही मे मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी और शिवसेना में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। 22 सीटों पर आए चुनाव परिणाम में शिवसेना और बीजेपी दोनों को 6-6 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को नगर परिषद के चुनाव में अबतक 4 सीटों पर जीत मिली है, वहीं एनसीपी ने 3 और अन्य ने भी 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। नगर परिषद के चुनावों में कुल 15826 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 58 लाख 49 हजार वोटरों ने विधान परिषद के चुनाव में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बीजेपी की नैया पार लगाने का नया स्टंट, पीएम मोदी को खेलना पड़ा 'ISI' कार्ड