पीएम मोदी पर भड़की ममता बनर्जी, नोटबंदी को बताया ‘काला फैसला’

0
ममता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बीजेपी सरकार के फैसले के खिलाफ कहा कि यह ‘काला फैसला’ हैं। और इसके खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। उन्होंने शनिवार को एक बार फिर इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि केंद्र का यह ‘काला’ राजनीतिक फैसला आम लोगों के खिलाफ है। इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। ममता ने इस मुद्दे पर एक कविता भी लिखी है। उन्होंने यहां अपने एक ट्वीट में कहा कि इस जनविरोधी काले राजनीतिक फैसले को वापस लें। देशभर के बाजार डूब रहे हैं, लोगों की खरीदने की क्षमता ढह रही है और उनको तकलीफ हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहले भी इस फैसले को वापस लेने की मांग कर चुकी हैं। लेकिन युवा वर्ग से लेकर बूढ़ों तक समाज के हर तबके की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वे एक बार फिर केंद्र से इसकी अपील करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  किन्नरों ने युवक को घर बुलाया, नशीली चाय पिलाई, फिर काट डाला उसका प्राइवेट पार्ट

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह फैसला एक बड़ा ‘काला फैसला’ घोटाला साबित हुआ है। इससे आम लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं लेकिन मनी लांड्रिंग करने वालों को फायदा हुआ है। ममता ने इससे पहले कल तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों से केंद्र की कथित गरीब-विरोधी सरकार के खिलाफ लामबंद होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि आइए हम इस राजनीतिक और आर्थिक तानाशाही के खिलाफ मिलकर आवाज उठाएं। ममता ने प्रधानमंत्री का मखौल उड़ाते हुए कहा कि देश के लोगों को गरीब बनाकर मोदी जी जापान चले गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस-सपा के गठबंधन का आखिरी फैसला बीजेपी के नफे-नुकसान और इशारे पर होगा: मायावती

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse