बीफ खाने या गायों की तस्करी का आरोप लगाकर झारखंड के रामगढ़ जिले में एक अधेड़ की पिटाई कर दी गई। घायल शख्स को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला गुरुवार (29 जून) की सुबह का है। सदर थाना क्षेत्र के बाजार टांड इलाके में एक वैन में कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस ले जा रहे शख्स को स्थानीय लोगों ने पकड़ा। शख्स का नाम अलीमुद्दीन उफ असगर अली बताया जा रहा है। भीड़ ने पहले तो अली को जमकर पीटा, उसके बाद उसकी वैन को आग लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद डीआईजी, एसपी जैसे बड़े अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।