आपने दिल्ली की जनता को अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों पर छोड़ दिया और खुद दिल्ली के पैसे से अपनी पार्टी का विस्तार करते रहे। मनोज तिवारी ने कहा कि नगर निगमों की आर्थिक समस्याएं आज या कल में पैदा नहीं हुई हैं और इनके लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकारें भी उतनी ही जिम्मेदार हैं जितनी वर्तमान केजरीवाल सरकार है।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2004 से लेकर 2007 तक कांग्रेस केंद्र, दिल्ली और नगर निगम तीनों जगह सत्ता में थी और कांग्रेस नेता अजय माकन उस सरकार का हिस्सा थे, तब ऐसा कोई प्रयास क्यों नहीं किया गया जो आज करने का दावा वह कर रहे हैं? बीजेपी नेता ने कहा कि हमें दिल्ली को एक उत्तम प्रदेश बनाना है, एक बेहतर दिल्ली बनाना है न कि लंदन या पेरिस।
उन्होंने कहा है कि बेहतर होगा कि केजरीवाल और कांग्रेस दोनों ही दिल्ली की जनता को गुमराह करने के बजाए अपनी ठोस योजना बताएं? तिवारी ने दिल्ली की जनता को यह विश्वास दिलाया कि वे केंद्रीय योजनाओं को दिल्ली में लागू करवाएंगे और केंद्र व दिल्ली दोनों सरकारों पर दबाव डालकर अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण, देहात व शहरीकृत गांवों में लाल डोरे विस्तार व विकास और दिल्ली के सभी इलाकों को उत्तम व बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।