लखनऊ में विरोधियों पर बरसीं मायावती, कहा- बीजेपी शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न हुआ

0
अंबेडकर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में एक बड़ी रैली कर कर रही हैं। पार्टी ने दावा किया है कि ये मायावती की अब तक की सबसे बड़ी रैली हैं। कांशीराम स्मारक के पास रैली का आयोजन किया जा रहा है।

मायावती ने मौजूदा सत्ताधारी पार्टी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस वक्त महिलाओं और बुज़ुर्गों की हालत बहुत ख़राब हो गई है। शासन में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला हो गया है और करोड़ों रुपए विज्ञापनों में खर्च कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में हालात राष्ट्रपति शासन लगने लायक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि मोदी के वादे खोखले हो गए हैं। केंद्र ने भी यूपी के विकास पर ध्यान नहीं दिया। आरक्षण के मामले में केंद्र ने अनदेखी की है। केंद्र ने अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए है।

इसे भी पढ़िए :  रूपाणी सिर्फ नाम के CM, अमित शाह के इशारों पर होगा काम: हार्दिक पटेल

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न हुआ। मुसलमानों के साथ पक्षपात वाला रवैया। मुस्लिम समुदाय ख़ौफ में जीने को मजबूर हैं। देश में लोकसभा के चुनावों में मोदी और बीजेपी द्वारा किए गए वादे जुमले और हवा हवाई वादे बनकर रह गए। गोरक्षा के नाम पर दलितों का भी अब उत्पीड़न हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती समेत चार बसपा नेताओं के खिलाफ दयाशंकर की मां ने दर्ज कराया केस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse