लखनऊ में विरोधियों पर बरसीं मायावती, कहा- बीजेपी शासित राज्यों में दलितों का उत्पीड़न हुआ

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बसपा सुप्रीमो ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘यूपी में चहेते लोगों को दबदबा बना रहता है। मौजूदा सरकार हमारी योजनाओं का नाम बदलकर चला रही है।’  मायावती ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने 100 दिन में काला धन वापस लाने का वादा किया था। क्या उनके वादे के मुताबिक आप सबको अभी तक नौकरी मिल पाई है?’ उन्होंने यह भी कहा कि इस रैली के बाद विरोधी तमाम हथकंडे अपनाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, एक जवान भी जख्मी

इससे पहले बीएसपी ने जानकारी दी थी कि रैली में लोगों को लाने के लिए 18 ट्रेनें बुक कराई गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र से 5000 लोग आ रहे हैं। इस तरह से पार्टी नेताओं को कुल 20 लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। पिछले दिनों कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ देने से बीएसपी का माहौल ख़राब हुआ था। मायावती इस शक्ति प्रदर्शन के ज़रिए ये बताना चाहती हैं कि उनके आने-जाने का पार्टी पर कोई असर नहीं हुआ है और वो पहले की तरह ही मज़बूत है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने RBI पर बोला हमला पर निशाने पर थे पीएम मोदी, जानें क्या बोले कांग्रेस के कुंवर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse