‘मेडिकल जांच वहां हो जहां नहीं हो बीजेपी की सरकार’

0

झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे की नाबालिग से शादी मामले को सत्तारुढ़ दल लीपापोती करने में लगी हुई है। अब भाजपा के कुछ नेता मेडिकल बोर्ड कराने की बात कह रहे हैं। मेरा मानना है कि मेडिकल बोर्ड वहां करायी जाय, जहां भाजपा का शासन न हो या वहां के मेडिकल आॅफिसर भाजपा सरकार से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल जांच बिहार, बंगाल अथवा ओड़िसा किसी भी पड़ोसी राज्य में करायी जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन पर चलेंगे मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त: राहुल गांधी

बाल विवाह में शामिल हुए दोनों मंत्रियों पर हो कार्रवाई: श्री मरांडी ने ताला मरांडी के पुत्र की शादी के मामले में कहा कि नाबालिग से शादी क्रिमनल ऑफेंस है. जो लोग शामिल हुए, वे भी दंड के भागी हैं. मंत्री-विधायक व प्रशासन जिन्हें यह शादी रुकवानी चाहिए थी, वे शादी का भोज खा रहे थे। इस बाल विवाह में शामिल होने वाले दोनों मंत्री डॉ लोईस मरांडी एवं अमर बाउरी, विधायक अशोक भगत व अनंत ओझा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  बाराबंकी रैली में बोले शाह, ‘यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्री’