आतंकी स्थानीय हो या बाहरी, माफ नहीं किया जा सकता: BJP

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। उग्रवाद में शामिल हो गये ‘‘स्थानीय लड़कों’’ को मुख्यधारा का हिस्सा बनाने के लिए पुलिस से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के अनुरोध करने के एक दिन बाद भाजपा ने कहा कि आतंकी चाहे स्थानीय हो या बाहरी उन्हें माफ नहीं किया जा सकता और कानून के मुताबिक उनसे निपटा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू प्रशासन के आदेश के खिलाफ छात्रों को मिली राहत जारी रहेगी: हाईकोर्ट

जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई के प्रवक्ता अरूण गुप्ता ने कहा कि ‘‘राष्ट्र के खिलाफ हथियार उठाने में शामिल रहने के साथ ही, बेकसूर नागरिकों , सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार किसी भी आतंकी को माफ नहीं किया जा सकता।’’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: रुपानी मंत्रिमंडल के 40 फीसदी मंत्री दागी, दर्ज है आपराधिक मामले

मालूम हो कि महबूबा ने शुक्रवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में आर्म्ड पुलिस कांप्लेक्स में पुलिस स्मृति दिवस समारोह के दौरान कहा कि ‘‘जिन्होंने हथियार उठाए या जिन्होंने नहीं उठाए लेकिन अपने घरों से गायब हैं और चरमपंथ में शामिल होना चाहते हैं, वे स्थानीय लड़के हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पुलिस से आग्रह करती हूं कि उन्हें अपने घर वापस लाने की कोशिश की जाए।’’

इसे भी पढ़िए :  भगवंत मान ने इरोम शर्मिला की पार्टी को दे दी अपनी इतनी सैलरी