नई दिल्ली। दिल्ली के हौज खास हिरण पार्क में 17 बतखों के मृत पाए जाने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में 40 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं, केंद्र ने बर्ड फ्लू के हालात पर करीबी नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी बनायी है।
अधिकारियों ने शहर के विभिन्न भागों से सात पक्षियों के शवों को जांच के लिए भेजा है। मौत के मद्देनजर विकास मंत्री गोपाल राय हिरण पार्क का दौरा करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि राज्य एजेंसियों के साथ राष्ट्रीय जूलोजिकल पार्क के इर्द-गिर्द एच 5 एवियन इंफ्लूएंजा पर करीब से नजर रखी जा रही है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि राज्य स्तरीय एजेंसियों के साथ तालमेल से सरकारी एजेंसियां एच-5 एवियन इंफ्लूएंजा की निगरानी करने और इसे रोकने के लिए राष्ट्रीय जूलोजिकल पार्क के इर्द-गिर्द कड़ी नजर रख रही है। घटनाक्रम पर करीबी नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
दिल्ली सरकार ने एक रिपोर्ट में कहा कि सेंट्रल पार्क, हौज खास में 17 बतख मृत मिले। हालांकि, बर्ड फ्लू के कारण मानव पर किसी खतरे से इंकार किया गया है कि, क्योंकि वायरस का यह स्वरूप कम असरदार है।