नई दिल्ली। आतंकवादियों ने सोमवार(24 अक्टूबर) को अनंतनाग जिले में जम्मू कश्मीर के एक मंत्री के पैतृक घर पर गोलीबारी की। हालांकि, इससे कोई क्षति नहीं हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के वीरी गांव में सड़क और भवन मंत्री अब्दुल रहमान वीरी के घर की रखवाली कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की।
हमले के समय मंत्री घर में नहीं थे, क्योंकि वह श्रीनगर के अपने आधिकारिक आवास में रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिससे आतंकवादियों को भागना पड़ा। उन्होंने बताया कि इससे कोई क्षति नहीं हुई।