दर्दनाक: सरकारी अस्पताल में अपनी बारी के इंतजार में लाइन में खड़ी नाबालिग लड़की की मौत

0

 

दिल्ली

गुड़गांव में सरकारी अस्पताल में अपनी मां के साथ कतार में कथित तौर पर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही एक नाबालिग लड़की की मृत्यु हो गई। हरियाणा सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: घर तक पहुंचाने के लिए ऐंबुलेंस ने मांगी रिश्वत, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा पत्नी का शव

गुड़गांव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश धनखड़ ने कहा कि यह घटना सोमवार की है। 11 वर्षीय लड़की गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थी और वह अपनी मां के साथ नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थी। प्रवेश के लिए पर्ची प्राप्त करने में करीब 45 मिनट बीतने के बाद यह लड़की कथित तौर पर बेहोश होकर गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़िए :  बिरयानी के नमूनों में मिली ‘बीफ’, विपक्ष मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है: अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के इस गांव में एक नहीं दो नहीं, बल्कि पैदा हुए हैं पूरे 27 स्वतंत्रता सेनानी