Use your ← → (arrow) keys to browse
पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ दर्ज किया मामला
मामले में पुलिस ने पड़ोसी राजेंद्र, राजू, आकाश व मीना के खिलाफ धारा 363, 366, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों का आरोप है कि घटना के 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। उनका आरोप है कि मामले की जांच कर रही महिला उपनिरीक्षक भी उन्हें धमका रही है।
मामले में महिला आयोग उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने पुलिस द्वारा मामले में ढिलाई बरतने को भी गंभीरता से लेते हुये कहा कि इस मामले में एसएसपी को भी अवगत कराने के साथ ही आयोग द्वारा भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse