फरीदाबाद : 15 साल की बच्ची, डेढ़ महीने के बच्चे को बेचने की कोशिश कर रही थी। मामला दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद का है। दिल्ली से शिशु को बेचने आई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने पकड़ कर नारी निकेतन करनाल भेज दिया है, जबकि शिशु सेक्टर -31 स्थित बच्चे गोद लेने वाले संस्था में भेजा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़िए-मां से नवजात छीनकर, 6 लाख में बेच दिया
दिल्ली से बल्लभगढ़ आने वाली हरियाणा रोडवेज की बस में शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे 15 वर्षीय लड़की करीब डेढ़ महीने के शिशु को गोद में लेकर बस अड्डा पहुंची थी। संदिग्ध हाल में गोद में शिशु देखकर उसके साथ उतरे एक व्यक्ति ने उसे बस अड्डा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। इससे पहले व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी इस बारे में सूचना दे दी थी। चौकी प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि रात होने के कारण किशोरी को शिशु के साथ बाल कल्याण समिति फरीदाबाद भेज दिया।
अगले पेज पर पढ़िए – पहले भी बेच चुकी है बच्चे