फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने एक अच्छी पहल करते हुए स्टिंग ऑपरेशन करा कर नौ पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया है। वहीं दो चौकी प्रभारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।पुलिस अधिकारी ने विश्वस्त पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई थी, जिसने स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस टीम ने पुलिसकर्मियों के पैसे लेते हुए कई वीडियो बनाए थे, जिनमें से नौ की पहचान हुई है। इन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने बताया कि अभी अन्य वीडियो की जांच चल रही है, जिनमें पुलिसकर्मी रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान की जा रही है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध पुलिस आयुक्त का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। इस पूरी कवायद पर पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने कहा कि पुलिस की छवि सुधारने के लिए जरूरी है कि पुलिसकर्मियों का लोगों के प्रति व्यवहार सुधरे। इसे ध्यान में रखकर एक टीम गठित की गई थी। उस टीम ने गुप्त कैमरे से इन पुलिसकर्मियों को स्टिंग ऑपरेशन किया। वीडियो में जिन लोगों की पहचान हो पाई है, उन्हें निलंबित किया गया है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अगले पेज पर पढ़िए – स्टिंग के जाल में फंसे पुलिसकर्मियों के नाम