नई दिल्ली। एक तरफ जहां नोटबंदी के मुद्दे पर हर रोज संसद से लेकर राज्य के विधानसभाओं में हंगामा हो रहा है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कालेधन, नकली नोट और आतंकवाद से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ‘साहसिक फैसला’ है।
नोटबंदी के मुद्दे पर मध्यप्रदेश विधानसभा में रखे गये स्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए चौहान ने बुधवार(7 दिसंबर) को कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद, नकली नोट और कालेधन के समस्या से निपटने के लिये लिया गया यह एक साहसिक फैसला है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि यह स्वीकार करना पड़ेगा कि नोटबंदी का फैसला आसान नहीं था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युगपुरुष के तौर पर आतंकवाद और कालेधन के खिलाफ यह फैसला लिया।
इससे पहले आज सुबह शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे पर कई स्थगन प्रस्ताव रखे और इस पर बहस की मांग करते हुए प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया। हंगामे के चलते अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिये स्थगित कर दी।