समाजवादी पार्टी का टूटना अब तय माना जा रहा है। दोनों खेमे एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तो कर ही रहे हैं, अब राजनीतिक दांव-पेंच भी शुरू हो गए हैं। अगर दोनों खेमे अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं, तो मुलायम खेमा यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है। जल्द ही यह बड़ा ऐलान मुलायम सिंह यादव की ओर से किया जा सकता है। खास बात यह है कि अमर सिंह और शिवपाल यादव भी आजम के नाम पर सहमत हो गए हैं। बता दें कि आजम ही अखिलेश और मुलायम के बीच सुलह कराने की कोशिशें में जुटे हुए थे, पर वह सफल नहीं हो सके।
दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के टूटने से मुस्लिम वोटों का बिखराव हो सकता है और उसी को रोकने के मकसद से मुलायम यह बड़ा दांव खेल सकते हैं। मुलायम खेमा मानता है कि इससे मुस्लिम वोट तो सधेंगे ही, साथ ही यह अखिलेश के लिए एक करारा जवाब भी होगा।
समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव के एक करीबी नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि चुनाव में मुसलमानों को अपने पाले में करने के लिए मुलायम सिंह यादव मुस्लिम चेहरे आजम खान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रहे हैं। अमर सिंह और शिवपाल यादव ने भी उनके नाम पर अपनी सहमति दे दी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।