9 फरवरी से मुलायम सिंह यादव यूपी के रण में उतरने वाले हैं। मुलायम अब भी भाई शिवपाल को बेटे से ज्यादा तरजीह देते दिख रहे हैं। नेताजी ने एलान किया है कि वह पहले अपने भाई के लिए प्रचार करेंगे बाद में अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए। शिवपाल यादव जसवंतनगर की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि – मैं नौ फरवरी से शिवपाल यादव के लिए जसवंतनगर सीट से चुनाव प्रचार करूंगा। इसके बाद अखिलेश यादव के लिए प्रचार होगा।
हाल ही में समाजवदी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था जिससे मुलायम सिंह यादव खासे नाराज दिखे थे। मुलायम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने और जीतने में सक्षम है। हमारी पार्टी को जीत के लिए किसी दूसरी के गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी। मैंने पहले भी प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ा और बहुमत के साथ सरकार बनाई है। मुलायम सिंह ने एलान करके कहा था कि मैं सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार करने नहीं जा रहा। मुलायम सिंह यादव ने टिकटों के बंटवारे पर कहा था कि -हमारे जो नेता हैं, जिनके टिकट काटे हैं वो अब क्या करेंगे? पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया।’मुलायम में दिल्ली में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से यहां तक कह दिया था कि उन्हें कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन भरकर चुनाव लडना चाहिए था। बता दें गठबंधन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 105 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 298 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।