योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने यूपी सीएम की तारीफ करते हुए कहा है कि योगी से अच्छा प्रशासक कोई नहीं है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने बीजेपी सरकार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमानों का ख्याल रखने वाली एकमात्र सरकार है।
मोहसिन को वक्फ और हज विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही उनपर साइंस एंड टेक्नॉलोजी, इलेक्ट्रोनिक्स और आईटी जैसे विभागों की भी जिम्मेदारी है। मोहसिन रजा जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी रह चुके हैं उन्होंने अंग्रेजी अखबार द हिंदू से योगी सरकार पर बात की।
रजा ने बताया कि वह अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त में बीजेपी के प्रति आकर्षित हुए थे। तब वाजपेयी लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे और वहां रैली में भाषण देने के लिए आए हुए थे। मोहसिन पर उस भाषण का गहरा प्रभाव पड़ा था। मोहसिन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दिल से बोलते थे और रैली की आखिरी लाइन में खड़े शख्स को भी अपनी और आकर्षित कर लेते थे। मोहसिन ने बताया कि उन्हें वाजपेयी से मुकालात करने का मौका भी मिला था। मोहसिन ने बताया कि उन्होंने उसी वक्त तय कर लिया था कि वह बीजेपी का दामन थाम कर ही राजनीति में आएंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर