‘मेरी बेटी को जबरन मुसलमान बनाया गया’

0

तिरूअनंतपुरम: कोच्ची की एक महिला ने आरोप लगाया है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही उसकी बेटी को जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बना दिया गया है।पंगोदे की मिनी विजयन ने तिरूअनंतपुरम में पुलिस के पास इस सिलसिले में शिकायत दर्ज़ कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि मिनी विजयन की बेटी अपर्णा ने अपना नाम बदल कर शहाना रख लिया है।अपर्णा, एर्नाकुलम के जुएल एजुकेशन ट्रस्ट की अगस्त, 2013 से छात्रा थी, वह वहां एक हॉस्टल में रह रही थी। मिनी विजयन के मुताबिक ‘उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया है। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने अपर्णा को कोझिकोड में खोज निकाला।

इसे भी पढ़िए :  सहारनपुर हिंसा: BJP सांसद के भाई समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी

गौरतलब है कि केरल की हिंदू लड़की निमिषा के धर्मांतरण का ममला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जबरन मुसलमान बनाए जाने ये घटना भी तूल पकड़ती दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त को दिल्ली के इन ट्रैफिक रूट पर नहीं मिलेगी आपको एंट्री