यूपी के मदरसों में भी अब लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम, रजिस्ट्रेशन कराना हुआ अनिवार्य

0
एनसीईआरटी (फ़ाइल पिक्चर)

अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ‘बलदेव सिंह औलख’ ने कहा हैं, की योगी सरकार जल्द ही मदरसों में एनसीईआरटी करिकुलम को शामिल करेगी। सरकार  के अल्पसंख्यक विभाग ने एक आदेश जारी कर मदरसों के लिए बने पोर्टल पर तमाम जानकारियों को भेजना अनिवार्य कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार: टूटेगा महागठबंधन? कांग्रेस ने बोला नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

आदेश में कहा गया है, कि मदरसों के सभी शिक्षकों, छात्रों और टीचिंग स्टाफ का पूरा विवरण इस पोर्टल पर देना होगा। इसके अलावा मदरसों की गूगल मैपिंग होगी और हर कमरे की जानकारी, तस्वीरें और मदरसा बिल्डिंग की भी पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर डालना जरूरी होगा। सरकार ने आदेश में साफ लिखा है. कि इस नए कदम से और पोर्टल पर तमाम जानकारियों के आने से मदरसों में व्याप्त भ्रष्टाचार रुकेगा। वहां फर्जी शिक्षक, फर्जी टीचिंग स्टाफ और फर्जी छात्रवृत्ति पर रोक लगेगी और सरकार पारदर्शी तरीके से मदरसों को चला सकेगी।

इसे भी पढ़िए :  10561 करोड़ हुआ पतंजलि का टर्नओवर, बाबा रामदेव का दावा- 2 साल में होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड

 

 

 

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak