वित्त मंत्रालय का दिल्ली पुलिस पर कड़ा ऐक्शन, ब्लैकमनी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर लगाई रोक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली पुलिस

ग्रेटर कैलाश-1 में ‘टी एंड टी’ लॉ फर्म के ऑफिस से क्राइम ब्रांच ने 13 करोड़ 50 लाख रुपये बरामद कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले किए थे। इस रकम में ढाई करोड़ रुपये के दो-दो हजार रुपये के नए नोट थे। जांच में अब तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यह मालूम नहीं चल सका है कि ढाई करोड़ रूपये के नए नोट किसी बैंक की ब्रांच से आए थे या करंसी चेस्ट से हासिल किए गए थे? इसी तरह करोल बाग के होटल ‘तक्ष-इन’ में सवा तीन करोड़ रुपये क्राइम ब्रांच ने बरामद कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिए, लेकिन इस रकम के मालिकों तक भी जांच नहीं पहुंच सकी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: बिना छुट्टी के काम कर रही है ये गर्भवती बैंककर्मी

गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों को हिदायत दे दी गई कि ब्लैकमनी की बरामदगी के बारे में अब मीडिया को कोई खबर नहीं बताई जाएगी। अब तक पुलिस अफसर करोड़ों रुपये बरामद करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। अब प्रेस कॉन्फ्रेंस तो दूर, अब ऑफ द रेकॉर्ड भी प्रेस को कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। यह निर्देश आए हैं कि अगर कोई पुलिसकर्मी या पुलिस अफसर ब्लैकमनी की बरामदगी के बाद प्रेस को जानकारी देता है तो उसका पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  एक हफ्ते की कड़ी तैयारी के बाद संसद में उतरे मनमोहन और मोदी को कर दिया खामोश!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse