‘जो मुस्लिम नही है, वो मस्जिद नहीं बनवा सकता ‘

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बताया जाता है कि 17वीं शताब्दी में इस मस्जिद को मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के सेनापति ने बनवाया था। बाद में अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने ये जगह मंदिर बनाने के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर ट्रस्ट को दे दी। मस्जिद में लगातार नमाज़ भी होती रही है।

MASJID4
हाल ही में जिला प्रशासन ने कानूनी तौर पर हनुमानगढ़ी ट्रस्ट को इस पूरे परिसर और भवन का स्वामी मानते हुए मस्जिद से सटी खंडहर दीवार को गिरा देने या मरम्मत कराने का नोटिस दिया है। उसी आधार पर मस्जिद के सामने जमीन पर बने चबूतरे और दीवार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों सावन मेले के दौरान मंदिर की छत गिरने के बाद हुए हादसे के चलते प्रशासन ने ऐसी खंडहर इमारतों को नोटिस जारी किया है कि या तो उनकी मरम्मत कराई जाए या फिर उन्हें गिरा दिया जाए। आलमगीरी मस्जिद के लिए भी इसी के तहत नोटिस जारी किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  NDA में JDU के शामिल होने से खफा शरद-लालू समर्थकों ने, सीएम आवास के सामने जमकर मचाया उत्पात

लेकिन हाजी महबूब कहते हैं कि यदि महंत ज्ञानदास वास्तव में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करना चाहते हैं तो उन्हें यह ज़मीन और मस्जिद मुसलमानों को सौंप देनी चाहिए। इस बारे में महंत ज्ञानदास से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उनके इस प्रयास की तारीफ़ भी हो रही है। लेकिन हाजी महबूब के अलावा ऐसे और भी कई संगठन हैं जो कि महंत ज्ञानदास के इस क़दम का विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामलला के किए दर्शन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse