जयललिता की बीमारी के बाद पनीरसेल्वम ने कैबिनेट की पहली बैठक, कावेरी जल विवाद पर चर्चा

0
कावेरी जल विवाद

दिल्ली: बीमार चल रही मुख्यमंत्री जयललिता के विभागों के राज्यपाल द्वारा बंटवारे के बाद वित्त मंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने आज पहली बार राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जटिल कावेरी मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
सरकार ने बैठक के एजेंडे का ब्यौरा जारी नहीं किया लेकिन समझा जाता है कि कैबिनेट ने कर्नाटक के साथ कावेरी जल बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  कावेरी जल विवाद पर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, दिखाना करने का लगाया आरोप

इस महीने के अंत में उत्तर..पूर्व मॉनसून के शुरू होने से पहले यह बैठक हुई है। पिछले वर्ष दिसम्बर में बारिश ने काफी तबाही मचाई थी, चेन्नई और आसपास के जिलों में बाढ़ की स्थिति आ गई थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव: BJP ने जारी किया विवादित पोस्‍टर, मोदी को दिखाया राम, 'रावण' बने अखि‍लेश

पिछले हफ्ते तमिलनाडु के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव ने जयललिता के काम पर लौटने तक गृह मंत्रालय सहित उनके पास के अन्य विभागों को पनीरसेल्वम को आवंटित कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद देश में हालात खराब, लोग चोरों की भांति घर में रहने को मजबूर

सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक के फोटोग्राफ जारी किए जिसमें पनीरसेल्वम को अपने डेस्क पर जयललिता के फोटो के साथ बैठे हुए दिखाया गया।