‘बेटी का सौदा कर डाला,दारू की एक बोतल के लिए’

0

झांसी।। जिस माता-पिता ने उनके पैदा होने पर कभी खुशी मनाई थी। आज वही माता-पिता उनके दुश्मन बने हुये है। यह वाक्या बुन्देलखण्ड में झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली दो लड़कियों ने अपने माता-पिता पर आरोप लगाया है कि वे शराब के लिए उन्हे बेचना चाहते हैं। दोनो लड़कियां किसी प्रकार उनके चंगुल से बचकर भागी और झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

इसे भी पढ़िए :  कलयुगी बेटे की करतूत: मां-बाप को जिंदा जलाया, वारदात से मचा इलाके में हड़कंप

झांसी जनपद के थाना बबीना के ग्राम मानपुर में रहने वाली दो लड़किया, जिनकी उम्र लगभग 15 व 13 वर्ष है। दोनों सगी बहनें हैं। दोनों बहने झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने माता-पिता पर आरोप लगाते हुये बताया कि उसके माता-पिता शराब पीने के आदी है। उनके आस अराजक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जब उसके माता-पिता के पास शराब के लिये रुपए खत्म हो गये, रुपयों उन्होने उन्हे बेच दिया। बेटियों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह किसी प्रकार वह उनके चंगुल से बचकर भागी और अपने मामा व नाना-नानी के पास पहुंच गईं। जहां उन्होंने पूरी हकीकत से अवगत कराया। इसके बाद उसके माता-पिता ने उसके मामा व नाना-नानी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी है। जिस कारण पुलिस उन्हे परेशान कर रही है। जिससे परेशान होकर दोनों लड़कियां अपने नाना-नानी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गयी।एसएसपी ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- गुड़गांव में ‘मजनू’ की कैसे हुई पिटाई