गुजरात: CM विजय रूपानी व प्रदेश BJP अध्यक्ष के कार्यक्रम में पाटीदारों का हंगामा

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ (पास) द्वारा सूरत में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में हंगामा किए जाने के कुछ दिनों बाद इसी संगठन के सदस्यों ने रविवार(11 सितंबर) को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी के अलग-अलग कार्यक्रमों में भी व्यावधान डाला।

राजकोट जिले के जासदान तालुक में आयोजित रूपानी के कार्यक्रम में नारेबाजी करने का प्रयास कर रहे पास के 26 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि भावनगर शहर में वघानी के कार्यक्रम से 11 अन्य सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  आनंदीबेन के इस्तीफे पर केजरीवाल का तंज- गुजरात में 'आप' से बुरी तरह डरी हुई है बीजेपी

रूपानी जासदान तालुक के अटकोट गांव में एक निजी अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन समारोह में गए थे। वहीं पर पाटिदार समुदाय के सदस्यों ने नारेबाजी कर उनके कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़िए :  MCD इलेक्शन नतीजा : अन्ना ने दी केजरीवाल को ये नसीहत

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘हमने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ‘जय सरदार, जय पाटिदार’ का नारा लगाने का प्रयास कर रहे पास के 26 सदस्यों को हिरासत में लिया है। वे मुख्यमंत्री का भाषण बाधित करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें जासदान थाने में करीब पांच घंटे तक रखा गया।’’

भावनगर बी-डिविजन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि भावनगर में वघानी का कार्यक्रम बाधित करने का प्रयास करने पर संगठन के 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। पिछले बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पार्टी के अन्य नेताओं को सूरत में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। हार्दिक के संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया था और आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की थी।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक देना इस शख्स को पड़ा महंगा, लगा 2 लाख का जुर्माना