जानिए क्यों ट्विटर पर लोगों ने दी योगी को तबेला खोलने की नसीहत

0
ट्विटर पर लोगों ने दी योगी को तबेला खोलने की नसीहत

मुजफ्फरनगर रेल हादसे के 12 घंटे से भी अधिक हो जाने के बाद सीएम योगी के घटना स्थल पर न जाने के बजाए अहले सुबह गोशाला पहुंच जाने से। नाराज लोगों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी गुस्से का इजहार किया । जिसमे एक यूजर ने लिखा- ”कितने बच्चे मर गए, ट्रेन हादसे में कितने घर उजड़ गए, लेकिन CM साहब को इंसानों से ज्यादा गायों की चिंता है। CM हाउस में एक तबेला ही खुलवा लो।”

सावंत राना नाम के यूजर ने लिखा- ”बच्चों को बचा नहीं पाए। गौशाला जाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हो। आप से कुछ होने वाला नहीं है।”

पंकज ने लिखा- ”रेल हादसों के परिवारों के साथ होने के बजाए योगी गायों में chilling out.”

दिल्ली वाले नाम से एक यूजर ने लिखा- ”इनको किसी जंगल में काम करना चाहिए था। कहां यूपी थमा दिया।”

एकलव्य नाम नाम से एक यूजर ने लिखा- ”हद हो गई अब।”

इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 156 लोगों के घायल होने की सूचना है

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र यादव का सुझाव, नोटबंदी की योजना को 31 दिसंबर से किया जाए लागू

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar