मुजफ्फरनगर रेल हादसे के 12 घंटे से भी अधिक हो जाने के बाद सीएम योगी के घटना स्थल पर न जाने के बजाए अहले सुबह गोशाला पहुंच जाने से। नाराज लोगों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी गुस्से का इजहार किया । जिसमे एक यूजर ने लिखा- ”कितने बच्चे मर गए, ट्रेन हादसे में कितने घर उजड़ गए, लेकिन CM साहब को इंसानों से ज्यादा गायों की चिंता है। CM हाउस में एक तबेला ही खुलवा लो।”
कितने बच्चे मर गये, ट्रेन हादसे में कितने घर उजड गये लेकिन CM साहब को इंसानो से ज्यादा गायों की चिंता है.. CM हाउस एक तबेला ही खुलवा लो!
ਮਿਸਟਰ ਸਿੰਘ™ (@VikkyBhamra) August 20, 2017
सावंत राना नाम के यूजर ने लिखा- ”बच्चों को बचा नहीं पाए। गौशाला जाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हो। आप से कुछ होने वाला नहीं है।”
बच्चों को बचा नही पये।
गाउ साल जाकर लोगो को बेवकूफ बना रह हो
बाकि तो आप से कुछ होने वाला नही है।— Sawant rana (@sanjay13898) August 20, 2017
पंकज ने लिखा- ”रेल हादसों के परिवारों के साथ होने के बजाए योगी गायों में chilling out.”
रेल हादसों के परिवारों के साथ होने के बजाय योगी गायों में chilling out
— pankaj (@kaun_snow) August 20, 2017
दिल्ली वाले नाम से एक यूजर ने लिखा- ”इनको किसी जंगल में काम करना चाहिए था। कहां यूपी थमा दिया।”
इनको किसी जंगल में काम करना चाहिए था । कहा up थमा दिया
— दिल्लीवाला (@bhatt_anil) August 20, 2017
एकलव्य नाम नाम से एक यूजर ने लिखा- ”हद हो गई अब।”
अबे कोई इसका ड्रामा बंध कराओ यार …हद हो गई अब 😒
— एकलव्य (@SatSriAkal_) August 20, 2017
इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 156 लोगों के घायल होने की सूचना है