पीएम मोदी शनिवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में पहुंचे, जो NCC द्वारा आयोजित किया गया था। वहां मोदी ने बताया कि वह उन बच्चों की तरह अच्छे नहीं थे इसलिए कभी भी परेड के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। मोदी ने NCC के बच्चों को कहा कि वह देश में बदलाव लाने के लिए उनकी मदद कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को अपने घरवालों को डिजिटल ट्रांजेक्शन सिखानी चाहिए। जब भी वह उन बच्चों को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। मोदी ने कहा कि NCC के बच्चों को सभी को BHIM ऐप के बारे में बताना चाहिए।
मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि राजाओं, सम्राटों, शासकों से देश नहीं बनता। उन्होंने कहा कि देश बनाने के लिए नागरिकों, युवाओं, किसानों, विद्वानों, वैज्ञानिकों, श्रमिकों और संतों की जरूरत होती है।
Delhi: PM Narendra Modi addresses annual NCC Rally in Delhi Cantonment
— ANI (@ANI_news) January 28, 2017