‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ को भी मात देगी शिवाजी की ये मूर्ति, समुद्र में स्वाह होंगे 3600 करोड़ रूपए

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

देवेंद्र फणनवीस सरकार ने यह कदम काफी सोच-समझकर उठाया है। दरअसल, राज्य में चल रहे मराठा आंदोलन की वजह से मराठाओं के बीच बीजेपी की छवि खराब हुई है। ऐसे में राज्य सरकार बेकफुट पर है। दरअसल, मराठा लोग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वह चाहते हैं कि उनकी जाति को आरक्षण दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया स्वीकार, नोटबंदी से कम हुआ भारत का औद्योगिक उत्पादन

 

 

महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक छत्रपति शिवाजी स्मारक परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में करीब 2300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लेकिन स्मारक बनने से पहले ही उस पर राजनीति शुरू हो गई। बीएमसी चुनावों से ठीक पहले स्मारक के भूमि पूजन पर विपक्ष ने सवाल उठाए और सरकार पर बीएमसी चुनाव से पहले छत्रपति शिवाजी के नाम का सियासी फायदा उठाने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: लाल किले को उड़ाने की साजिश? मिला विस्फोटक और करतूसों का जखीरा, NSG और सेना तैनात

 

 

हालांकि, सरकार ने विपक्ष को शिवाजी के नाम पर राजनीति ना करने की सलाह दी। फिलहाल छत्रपति शिवाजी स्मारक परियोजना को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है। स्मारकों के सहारे वोटबैंक साधने का खेल नया नहीं है, अम्बेडकर से लेकर सरदार पटेल तक के नाम पर ये दांव पहले ही खेला जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse