इंटर टॉपर घोटाले में गणेश कुमार के जेल जाने के बाद बिहार की सियासत में भी हलचल बढ़ गई है। गणेश कुमार को उम्र छिपाकर परीक्षा देने के आरोप में जेल भेजा गया है। इसके बाद बिहार में भी उम्र की राजनीति शुरू हो गई है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को एक अजोबोगरीब ट्वीट कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटों पर निशाना साधा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जब उम्र छिपाने पर लालू पुत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं तो गणेश पर क्यों ?
मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का ये कैसा सुशासन : शपथ-पत्र के अनुसार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की उम्र “25” वर्ष छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र “26” वर्ष है।
नीतीश कुमार का ये कैसा सुशासन : शपथ-पत्र के अनुसार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की उम्र “25” वर्ष छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र “26” वर्ष pic.twitter.com/nIGopFxAUr
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 4, 2017
सुशील मोदी ने अपनी बात को साबित करने के लिए दोनों भाइयों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे भी सार्वजनिक किये हैं। एक हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी उम्र 26 साल बताई है जबकि तेज प्रताप ने अपनी उम्र 25 साल लिखी है।
सुशील कुमार ने कहा कि जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है फिर गणेश पर उम्र छिपाने के आरोप में कार्रवाई क्यों ?
जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है फिर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है फिर गणेश पर उम्र छुपाने पर कार्रवाई क्यों?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 4, 2017