पंजाब में केवल कृष्णन नाम के एक हिंदी पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। वह धूरी इलाके में दैनिक सवेरा नाम के दैनिक अखबार में काम करता था। वह पैसे भी फाइनेंस पर दिया करता था। 50 साल के केवल की हत्या का आरोप शिरोमणी आकाली दल के पार्षद परमजीत सिंह पम्मी पर लगा है। पम्मी पर आरोप है कि गुरुवार (20 अक्टूबर) की शाम को उसने केवल की गोली मारकर जान ले ली। केवल के बेटे नीरज ने कहा कि पम्मी जो कि धूरी की ट्रक यूनियन का पूर्व अध्यक्ष है उसने उसके पिता से 10 लाख रुपए का लोन ले रखा था। बेटे के मुताबिक, केवल वही पैसा मांगने के लिए पम्मी के पास गया था क्योंकि अगले महीने उसकी बेटी (नीरज की बहन) की शादी थी। बेटे का आरोप है कि जब केवल ने पम्मी से पैसे देने के लिए कहा तो पम्मी ने केवल को अपनी रिवॉल्वर के गोली मार दी और वहां से भाग गया। केवल को वहां से एक हॉस्पिटल लेकर जाया गया था। हॉस्पिटल में केवल को मृत घोषित कर दिया गया था।